BA Semester-2 - Economics-Macro Economics - Hindi book by - Saral Prshnottar Group - बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर समूह
लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र

बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :200
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2714
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

1. उपभोग फलन किसका एक महत्त्वपूर्ण औजार है?
(a) केंजवादी अर्थशास्त्र का
(b) प्रतिष्ठित अर्थशास्त्र का
(c) 'से' के नियम का
(d) उपरोक्त किसी का नहीं
2. उपभोगफल किन दो समूहों के बीच फलनात्मक संबंध है?
(a) कुल उपभोग
(b) समस्त राष्ट्रीय आय
(c) (a+b) दोनों
(d) केवल (a)
3. उपभोगफल मापता है-
(a) उपभोग पर व्यय की गयी राशि को
(b) बचत की मात्रा को
(c) (a+b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
4. उपभोग फलन की तकनीकी विशेषतायें अथवा गुण है—
(a ) औसत उपभोग प्रवृत्ति
(b) सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति
(c) (a+b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
5. कथन A : सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति हमेशा इकाई से कम होती है।
कारण R : उपभोग आय का बढ़ता हुआ फलन है।

कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा RA का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A तथा R दोनों सही हैं, परन्तु RA का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
6. निर्धन वर्ग में सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति होती है—
(a) कम
(b) अधिक
(c) आय के बराबर
(d) उपरोक्त कोई नहीं
7. उपभोग के आधारभूत मनोवैज्ञानिक नियम की प्रस्थापना किसने किया है?
(a) केंज ने
(b) पीगू ने
(c) हैन्सन ने
(d) प्रो. मार्शल ने
8. केंज के उपभोग के मनोवैज्ञानिक नियम की प्रस्थापनायें हैं—
(a) आय बढ़ने पर उपभोग व्यय भी बढ़ता है परन्तु आय वृद्धि से अपेक्षाकृत थोड़ी कम मात्रा में
(b) आय में हुई वृद्धि उपभोग व्यय तथा बचत के बीच किसी न किसी अनुपात में विभक्त हो जाती है
(c) आय में वृद्धि होने से उपभोग तथा व्यय दोनों में बचत होती है
(d) उपरोक्त सभी
9. उपभोग मनोवैज्ञानिक नियम की मान्यतायें क्या है—
(a) यह नियम मनोवैज्ञानिक तथा सांस्थानिक अवस्थाओं को स्थिर मान लेता है
(b) यह सामान्य परिस्थितियों का वर्तमान होना मानकर चलता है
(c) यह नियम अवंध पूँजीवादी अर्थव्यवस्था का वर्तमान होना मानकर चलता है (d) उपरोक्त सभी
10. केंज के नियम के निहित तत्व क्या है-
(a) 'से' के नियम का खण्डन
(b) राज्य हस्तक्षेप की आवश्यकता
(c) निवेश का निर्णायक महत्त्व
(d) उपरोक्त सभी
11. केंज के उपभोगफलन के निर्धारक तत्व है-
(a) व्यक्तिपरक तत्त्व
(b) वस्तुपरक तत्व
(c) (a+b) दोनों
(d) केवल (b)
12. व्यक्तिपरक तत्वों के अन्तर्गत आते हैं--
(a) मानव प्रकृति की मनोवैज्ञानिक विशिष्टतायें
(b) सामाजिक व्यवहार
(c) सामाजिक प्रबंध
(d) उपरोक्त सभी
13. केंज के उपभोग फलन के व्यक्तिपरक तत्व हैं-
(a) व्यक्तिगत प्रयोजन
(b) व्यावसायिक प्रयोजन
(c) (a+b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
14. कौन से तत्व तेजी से परिवर्ति होते हैं तथा उपभोग में महत्त्वपूर्ण विचलन लाते हैं?
(a) व्यक्तिपरक तत्व
(b) वस्तुपरक तत्व
(c) निरपेक्ष तत्व
(d) उपरोक्त सभी
15. केंज द्वारा दिये गये व्यक्ति परक तत्व हैं--
(a) मजदूरी स्तर पर परिवर्तन
(b) अप्रत्याशित लाभ अथवा हानि
(c) राजकोषीय नीति में परिवर्तन
(d) उपरोक्त सभी
16. केंज के अनुयायियों द्वारा सूची बद्ध वस्तुपरक तत्व है-
(a) निगमों की वित्तीय नीतियां
(b) तरल परिसंपत्ति धारणा
(c) आय का वितरण
(d) उपरोक्त सभी
17. केंज के व्यक्तिगत प्रयोजन के वे कौन से तत्व हैं जो व्यक्तियों को अपनी आय में से व्यय करने से रोकते हैं ----
(a) अदृष्ट पूर्व आकस्मिक व्यय के लिए आरक्षणों के निर्णाण की इच्छा
(b) प्रत्याशित भावी आवश्यकताओं के लिए व्यवस्था करने की इच्छा
(c) संपत्ति छोड़कर मरने की इच्छा
(d) उपरोक्त सभी
18. केंज ने व्यावसायिक निगमों तथा सरकार के द्वारा किये जाने वाले संचय के लिए कौन से प्रयोजन बताये हैं-
(a) उद्यम
(b) तरलता तथा आय वृद्धि
(c) वित्तीय दूरदर्शिता
(d) उपरोक्त सभी
19 .केंज के अनुसार उपभोग फलन को कौन से तत्व स्थिर रखते हैं-
(a) वित्तीयदूरदर्शिता तथा उद्यम
(b) तरलता
(c) उद्यम
(d) उपरोक्त सभी
20. "दीर्घ अवधि पर्यन्त व्याज की दर में ठोस परिवर्तन संभवतः सामाजिक स्वभाव को पर्याप्त मात्रा में बदल देता है।" यह कथन है-
(a) केन्ज
(b) प्रो. मार्शल
(c) पीगू
(d) क्लार्क
21. यदि धनिको तथा गरीबों के बीच आय वितरण में अधिक असमानता हों तो उपभोग फल रहता है-
(a) अधिक
(b) कम
(c) बराबर
(d) साम्यानुपाती
22. यदि कीमत बढ़े तो सार्वजनिक ऋण का वास्तविक भार-
(a) बढ़ेगा
(b) स्थिर हमेशा
(c) अनिश्चित
(d) घटेगा
23. कोई समाज जब एक बार एक विशेष आय स्तर तथा जीवन स्तर पर पहुँच जाता है तो वह मंदी के दौरान भी उपभोग अपेक्षाकृत नीचे स्तर पर नहीं उतारना चाहता। यह कहलाता है -
(a) प्रदर्शनकारी प्रभाव
(b) पिछली उच्चतम आय की परिकल्पना
(c) आय का पुनर्वितरण
(d) उपरोक्त कोई नहीं
24. सामाजिक सुरक्षा विधियाँ उपभोग फलन बढ़ाती है-
(a) तुरन्त
(b) अल्पकाल में
(c) दीर्घकाल में
(d) कभी नहीं
25. सस्ती तथा सुगम ऋण सुविधायें उपभोग फलन को ले जाने में सहायक होती है—
(a) ऊपर
(b) नीचे
(c) किसी भी दिशा में
(d) उपरोक्त कोई
26. निम्न में से कौन उपभोग प्रवृत्ति को बढ़ाने में सहायक होता है—
(a) देहातीकरण
(b) शहरीकरण
(c) प्राकृतिक संसाधन
(d) निम्न ब्याज दर
27. निम्न में से कौन उपभोग फलन को बढ़ाने में सहायक होता है—
(a) उत्तम सुविधायें
(b) विज्ञापन
(c) परिवहन संसाधनों का विकास
(d) उपरोक्त सभी
28. उपभोग फलन के मुख्य सिद्धान्त हैं-
(a) निरपेक्ष आय सिद्धान्त
(b) सापेक्ष आय सिद्धान्त
(c) स्थायी आय सिद्धान्त
(d) उपरोक्त सभी
29. C = a + cyd में 'a' किस चीज को दर्शित करता है
(a) स्थिरांक को
(b) साम्यावस्था को
(c) विसाम्यावस्था को
(d) विचलन को
30. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिये -
सूची I
( सिद्धान्त).
A. निरपेक्ष आय सिद्धान्त
B. सापेक्ष आय सिद्धान्त
C. जीवन चक्र सिद्धान्त
D. स्थायी आय सिद्धान्त
सूची II
( प्रतिपादन अर्थशास्त्री)
1. टोबिन
2. डूसनबरी
3. मोदिल्यानी
4. फ्रीडमैन
कूट :
    A  B  C  D
(a) 2  1  3  4
(b) 4  3  2  1
(c) 3  4  2  1
(d) 1  2  3  4

31. केंज के उपभोग फलन को क्या नाम दिया गया है?
(a) निरपेक्ष आय परिकल्पना
(b) सापेक्ष आय परिकल्पना
(c) गौण आय सिद्धान्त
(d) उपरोक्त कोई नहीं
32. निरपेक्ष आय परिकल्पना का सबसे बड़ा गुण क्या है?
(a) उपभोक्ता व्यवहार को प्रभावित करने वाले आय को छोड़कर अन्य कारकों पर बल देना जिसकी चर्चा केंज ने नहीं की है
(b) केंजवादी सिद्धान्त पर बल
(c) गैर-आनुपातिक व्यय फलन पर बल
(d) उपरोक्त कोई नहीं
33. आपकी पिछली चोटी (Past Peak of income) सिद्धान्त का प्रणेता कौन है?
(a) जेम्ज डूसन बरी
(b) फ्रीडमैन
(c) मोदिग्ल्यानी
(d) टोविन
34. 'रैचट प्रभाव' किससे संबंधित है?
(a) फ्रीडमैन
(b) मोदिम्ल्यानी
(c) टोविन
(d) डूसनबरी
35. डूसनबरी सिद्धान्त की आलोचना किन आधारों पर की जाती है-
(a) उपभोग तथा आय में प्रत्यक्ष संबंध नहीं
(b) आय का वितरण अपरिवर्तित नहीं
(c) अन्य कारकों की उपेक्षा
(d) उपरोक्त सभी आधारों पर
36. उपभोग का आधारभूत मनोवैज्ञानिक नियम का प्रतिपादन किसने किया था?
(a) पीगू ने
(b) हैन्सन ने
(c) मार्शल ने
(d) कीन्स ने
37. कीन्स के नियम में निहित तत्व क्या है?
(a) राज्य का हस्तक्षेप
(b) से के नियम का खण्डन
(c) निवेश का महत्व
(d) सभी
38. उपभोग फलन के निर्धारक तत्व हैं-
(a) व्यक्ति परक तत्व
(b) वस्तु परक तत्व
(c) दोनों
(d) कोई भी नहीं
39. कीन्स का रोजगार सिद्धान्त -
(a) अल्पकालीन है
(b) दीर्घकालीन है
(c) अति दीर्घकालीन है
(d) सभी सत्य
40. चक्रीय बेरोजगारी देन है-
(a) विकसित देशों की
(b) विकासशील देशों की
(c) अर्द्धविकसित देशों की
(d) सभी देशों की
41. कीन्स के अनुसार अति उत्पादन और बेरोजगारी का मुख्य कारण है—
(a) बचत में कमी
(b) विनियोग में कमी
(c) कुल मांग में कमी
(d) सभी
42. कीन्स का रोजगार सिद्धान्त है--
(a) व्यष्टि मूल्य
(b) समष्टि मूल्य
(c) दोनों
(d) दोनों नहीं
43. यह किसने कहा है कि अल्प रोजगार को स्थायी स्वरूप नहीं है-
(a) हेजलिट
(b) हैवरलर
(c) लियोत्तिफ
(d) सभी ने
44. त्वरक सम्बन्धित है-
(a) स्वतन्त्र विनियोग से
(b) प्रेरित विनियोग से
(c) दोनों से
(d) कोई भी नहीं
45. त्वरक की धारणा प्रस्तुत किया था-
(a) से ने
(b) कीन्स ने
(c) सेमुत्सन ने
(d) अफतेलियन ने
46. सापेक्ष आय की परिकल्पना किसने की है?
(a) जे. एम. कीन्स ने
(b) फ्रीडमैन ने
(c) डूसनबरी ने
(d) कोई भी नहीं
47. कौन सा कथन सत्य हैं-
(a) MPC + MPS = 1
(b) APC + APS = 1
(c) दोनों सत्य
(d) दोनों असत्य
48. सकल विनियोग हैं-
(a) सकल व्यापारिक बचतें
(b) सकल व्यापारिक बचत + व्यक्तिगत बचतें
(c) दोनों सत्य
(d) कोई भी सत्य नहीं।
49. कीन्स के रोजगार के स्तर के निर्धारण का बिन्दु होता है-
(a) ADF > ASF
(b) ADF < ASF
(c) ADF = ASF
(d) ADF x ASF
50. कीन्स समर्थक थे-
(a) मुक्त व्यापार के
(b) संरक्षणवाद के
(c) दोनों के
(d) किसी के नहीं
51. संरक्षणवाद से सम्बन्धित थे-
(a) कीन्स
(b) फ्रेडरिक लिस्ट
(c) मार्शल
(d) एडमस्मिथ
52. गुणक सिद्धान्त का प्रतिपादन किस वर्ष हुआ?
(a) 1929
(b) 1930
(c) 1931
(d) 1932
53. निरपेक्ष आय परिकल्पना का प्रतिपादन किया था—
(a) कीन्स ने
(b) पीगू ने.
(c) फ्रीडमैन ने
(d) कोई भी नहीं
54. निरपेक्ष आय परिकल्पना किससे सम्बन्धित है?
(a) कीन्स
(b) फ्रीडमैन
(c) से
(d) पीगू
55. उपभोग का वैज्ञानिक सिद्धान्त किसने दिया?
(a) कीन्स ने
(b) पीगू ने
(c) मार्शल ने
(d) सभी ने
56. कीन्स के उपभोग फलन को क्या नाम दिया गया?
(a) आय सिद्धान्त
(b) सापेक्ष आय सिद्धान्त
(c) निरपेक्ष आय सिद्धान्त
(d) कोई भी नहीं
57. रैचट प्रभाव किसने दिया है?
(a) फ्रीडमैन ने
(b) डूसनबरी ने
(c) टोपिन ने
(d) कोई भी नहीं
58. 'रैचट प्रभाव' का प्रतिपादन किसने किया है?
(a) डूसनबरी ने
(b) फ्रीडमैन ने
(c) टोपिन
(d) सभी ने
59. रैचट प्रभाव की धारणा किसके सिद्धान्त में निहित है?
(a) डूसनबरी
(b) फ्रीडमैन
(c) टोपिन
(d) सभी में
60. सापेक्ष आय परिकल्पना का प्रतिपादन किया है—
(a) टोपिन ने
(b) फ्रीडमैन ने
(c) डूसनबरी ने
(d) कोई भी नहीं
61. स्थायी आय सिद्धान्त का सम्बन्ध किससे है?
(a) फ्रीडमैन
(b) कीन्स
(c) एंडम स्मिथ
(d) मार्शल
62. आय की पिछली चोटी सिद्धान्त का प्रणेता कौन है?
(a) कीन्स
(b) फ्रीडमैन
(c) जेम्स डूसनबरी
(d) सभी
63. c = a + cyd में c क्या है?
(a) स्थिरांक
(b) साम्यावस्था
(c) विचलन
(d) विसाम्यावस्था
64. उपभोग फलन के प्रमुख सिद्धान्त हैं-
(a) स्थायी आय का सिद्धान्त
(b) निरपेक्ष आय सिद्धान्त
(c) सापेक्ष आय सिद्धान्त
(d) सभी
63. सस्ती तथा सुगम ऋण सुविधायें उपभोग फलन को ले जाने में सहायक होती हैं-
(a) नीचे की ओर
(b) ऊपर की ओर
(c) स्थिर रहती है
(d) कहीं भी
64. निम्न में से उपभोग प्रवृत्ति को बढ़ाने में सहायक कौन होता है?
(a) शहरीकरण
(b) देहातीकरण
(c) निम्न ब्याज दर
(d) प्राकृतिक संसाधन
67. उपभोग फलन को बढ़ाने में सहायक है-
(a) उत्तम सुविधायें
(b) परिवहन
(c) विज्ञापन
(d) ये सभी
68. कीन्स की अत्यधिक रुचि थी-
(a) माँग प्रेरित स्फीति में
(b) लागत प्रेरित स्फीति में
(c) दोनों में
(d) कोई भी नहीं
69. मुद्रा स्फीति का विपरीत प्रभाव पड़ता है-
(a) सरकार पर
(b) निश्चित आय वर्ग पर
(c) ऋणी पर
(d) सभी पर
70. भारत राष्ट्रीय बैंक है-
(a) आर.बी.आई.
(b) डी.बी.आई.
(c) एस.बी.आई.
(d) सेबी
71. निर्धन की उपभोग प्रवृत्ति होती है—
(a) अधिक
(b) कम
(c) कम या अधिक
(d) कोई भी नहीं
72. उपभोग प्रवृत्ति किसकी अधिक होती है?
(a) गरीब की
(b) अमीर की
(c) दोनों की
(d) कोई भी नहीं
73. कीन्स के अनुसार उपभोग फलन में कौन परम स्थिर रखते हैं?
(a) वित्तीय दूरदर्शिता
(b) उद्यम
(c) तरलता
(d) सभी
74. दीर्घकाल में हम सब मर जाते हैं कथन है--
(a) कीन्स का
(b) पीगू का
(c) राबर्टसन का
(d) कोई भी नहीं
75. सामाजिक सुरक्षा विधियाँ उपभोग फलन बढ़ाती हैं-
(a) अल्पकाल में
(b) तुरन्त
(c) दीर्घकाल
(d) हमेशा
76. जीवन चक्र परिकल्पना का प्रतिपादन किसने किया है?
(a) टोपिन
(b) डूसनबरी
(c) फ्रीडमैन
(d) मोदिव्यानी
77. मोदिव्यानी किससे सम्बन्धित है?
(a) स्थायी आय सिद्धान्त से
(b) जीवन चक्र सिद्धान्त से
(c) सापेक्ष आय सिद्धान्त से
(d) कोई भी नहीं
78. मोदिव्यानी किस सिद्धान्त का प्रतिपादन किया?
(a) स्थायी आय सिद्धान्त का
(b) सापेक्ष आय सिद्धान्त का
(c) दोनों का
(d) कोई भी नहीं
79. जीवन चक्र सिद्धान्त किसके द्वारा प्रतिपादित है?
(a) फ्रीडमैन
(b) मोदिव्यानी
(c) पीगू
(d) डूसनबरी
80. सम्पूर्ण जीवन की आय का सम्बन्ध है-
(a) जीवन चक्र परिकल्पना से
(b) सापेक्ष आयं परिकल्पना से
(c) निरपेक्ष आप परिकल्पना से
(d) सभी परिकल्पना से
81. जीवन चक्र सिद्धान्त का सम्बन्ध है-
(a) सम्पूर्ण जीवन की आय से
(b) किशोरावस्था की आय से
(c) दोनों समय से
(d) कोई भी नहीं
82. प्रदर्शन प्रभाव का प्रतिपादन किया था—
(a) डूसनबरी ने
(b) फ्रीडमैन ने
(c) नर्कस ने
(d) कोई भी नहीं
83. प्रदर्शन प्रभाव को कहाँ लागू किया गया-
(a) उपभोग में
(b) उत्पादन में
(c) मजदूरी में
(d) वितरण में
84. अन्तर्राष्ट्रीय प्रदर्शन प्रभाव की बात कौन करता है?
(a) नर्कस
(b) डूसनबरी
(c) कीन्स
(d) मार्शल
85. प्रो. नर्कस क्या थे?
(a) समाजशास्त्री
(b) दार्शनिक
(c) अर्थशास्त्री
(d) भूगोलवेत्ता
86. अधिकतम लाभ प्रदान करने वाला उत्पादन स्तर निर्धारित होता है-
(a) MC पर
(b) AC पर
(c) MR पर
(d) a एवं b दोनों
87. एक सुमेलित नहीं है—
(a) प्रतिस्थापन प्रभाव - स्ट्स्की
(b) क्रीडा सिद्धान्त - न्यूमस
(c) प्रदर्शन प्रभाव - मार्शल
(d) प्रतिनिधि कर्म - हिग्स
88. निम्नलिखित में से कौन एक बाजार PC का उत्तम उदाहरण है-
(a) हीरा
(b) गेहूँ की मन्दी
(c) जूते
(d) सॉफ्ट ड्रिंक
89. प्रदर्शन प्रभाव का तात्पर्य है :
(a) व्यक्तियों का उपभोग व्यवहार, दूसरे जिनसे वह सम्बन्धित होना चाहता है, के
अवलोकन से प्रभावित होता है
(b) व्यक्तियों का जीवन स्तर दूसरों के व्यवहार से प्रभावित होता है
(c) व्यक्तियों की आय दूसरों की आय पर निर्भर है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
90. कीन्स के अनुसार, उपभोग एवं आय की वृद्धि होती है :
(a) गैर-आनुपातिक
(b) आनुपातिक
(c) स्थिर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
91. सापेक्ष आय परिकल्पना निम्न द्वारा दी गयी :
(a) जे. एम. कीन्स
(b) जे. एस. ड्यूसेनबेरी
(c) एफ. मोदिग्लियानी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
92. सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति के सूचक हैं :
     ΔC
(a) -----
     ΔY
     ΔY
(b) -----
     ΔC
(c) ΔC
     ΔC
(d) -----
      Y
93. सीमान्त बचत प्रवृत्ति का सूचक है :
(a) 1 - MPC
(b) MPC - 1
(c) 1 + MPC
(d) 1- APC
94. उपभोग फलन की अवधारणा का प्रतिपादन किया :
(a) प्रो. कीन्स ने
(b) प्रो. हिक्स ने
(c) प्रो. फिशर ने
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
95. औसत उपभोग प्रवृत्ति निम्न के बराबर है :
(a) C/Y
(b) ΔC/ΔΥ
(c) Y/C
(d) ΔΥ/ΔC

...पीछे | आगे....

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 समष्टि अर्थशास्त्र का परिचय (Introduction to Macro Economics)
  2. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 राष्ट्रीय आय एवं सम्बन्धित समाहार (National Income and Related Aggregates)
  5. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 राष्ट्रीय आय लेखांकन एवं कुछ आधारभूत अवधारणाएँ (National Income Accounting and Some Basic Concepts)
  8. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 राष्ट्रीय आय मापन की विधियाँ (Methods of National Income Measurement)
  11. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 आय का चक्रीय प्रवाह (Circular Flow of Income)
  14. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 हरित लेखांकन (Green Accounting)
  17. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 रोजगार का प्रतिष्ठित सिद्धान्त (The Classical Theory of Employment)
  20. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 कीन्स का रोजगार सिद्धान्त (Keynesian Theory of Employment)
  23. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 उपभोग फलन (Consumption Function)
  26. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 विनियोग गुणक (Investment Multiplier)
  29. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  30. उत्तरमाला
  31. अध्याय - 11 निवेश एवं निवेश फलन(Investment and Investment Function)
  32. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  33. उत्तरमाला
  34. अध्याय - 12 बचत तथा निवेश साम्य (Saving and Investment Equilibrium)
  35. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  36. उत्तरमाला
  37. अध्याय - 13 त्वरक सिद्धान्त (Principle of Accelerator)
  38. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  39. उत्तरमाला
  40. अध्याय - 14 ब्याज का प्रतिष्ठित, नव-प्रतिष्ठित एवं कीन्सीयन सिद्धान्त (Classical, Neo-classical and Keynesian Theories of Interest)
  41. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  42. उत्तरमाला
  43. अध्याय - 15 ब्याज का आधुनिक सिद्धान्त (IS-LM व्याख्या) Modern Theory of Interest (IS-LM Analysis )
  44. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  45. उत्तरमाला
  46. अध्याय - 16 मुद्रास्फीति की अवधारणा एवं सिद्धान्त (Concept and Theory of Inflation)
  47. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  48. उत्तरमाला
  49. अध्याय - 17 फिलिप वक्र (Philips Curve)
  50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  51. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book